महनार
. बिहार विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन बुधवार को महनार अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन को लेकर चहल-पहल रही. इस दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. महनार विधानसभा क्षेत्र से किरण यादव और विपिन कुमार ने निर्दलीय पर्चा भरा, जबकि राजापाकर (अजा) विधानसभा सीट से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी चंदन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार को महनार से दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. अब तक महनार विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं 18 नामांकन रसीदें (एनआर) जारी की जा चुकी हैं. वहीं, राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के चंदन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. यहां से अब तक 15 एनआर रसीदें काटी जा चुकी हैं.नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. प्रशासन ने कार्यालय के आसपास सौ मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग लगाकर आम लोगों की भीड़ को नियंत्रित रखा. प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई. ज्ञात हो कि इससे पहले महनार विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, निर्दलीय प्रत्याशी शिवेश्वर कुमार तथा साफ पार्टी के मिथिलेश कुमार साथी नामांकन कर चुके हैं. वहीं राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से जनतंत्र आवाज पार्टी के धर्मेंद्र कुमार ने पहले ही नामांकन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

