पातेपुर.
पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के तीसिऔता हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद एवं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी शामिल हुए. उन्होंने एनडीए का समर्थन करने का आह्वान किया. तिवारी ने कहा की जंगलराज अब दोबारा नहीं आएगा. उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी लखेंद्र पासवान को जिताने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री जनक राम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश के द्वारा बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजबलाल साह, उमेश कुमार विभु, कुंदन सिंहा, रामकुमार कुशवाहा, असगर अली, संतोष यादव, जयलाल सहनी, बिंदेश्वर राय, दिनेश साह, इंद्रजीत सिंह, कैलाश पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

