हाजीपुर. सीबीएसइ की 10वीं-12वीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ. परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. जिले के शत-प्रतिशत मेधावी छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त अलग-अलग स्कूलों का रिजल्ट काफी शानदार रहा. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी संत पाल हाइस्कूल का रिजल्ट काफी अच्छा रहा. 10वीं में संत पाल स्कूल के हर्ष राज ने 98.8 फीसदी अंक के साथ एवं 12वीं में अनुजा विकल ने 97 फीसदी अंक के साथ जिला टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. इसके अलावे जवाहर नवोदय विद्यालय, विद्या आश्रम क्लासेस, गुरुकुल विद्यापीठ, गुरु वशिष्ट विद्यायन, सूर्यदेव मेमोरियल स्कूल, जेआरए ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट संत जान्स अकादमी सहित अलग-अलग स्कूलों का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा. छात्राओं के साथ छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार भी बोर्ड ने समय से रिजल्ट जारी किया. जिले के सभी सीबीएसइ के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है.
संत पाल स्कूल के 18 छात्रों ने पाये 95 प्रतिशत से अधिक अंक
सीबीएसइ 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में संत पाल्स हाइस्कूल का शानदार प्रदर्शन जारी है. स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है. 10वीं में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए 18 छात्रों 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. 10वीं निश्चय कुमारी 97.4, सिद्धि चंदन 97.4, अविनाशी कश्यप 97, उत्कर्ष राज 97, सौम्या 97, आरोही जायसवाल 96, पलक स्वरागी 96.4, अभिश्री सिंह 96.2, आर्यन आनंद 96, वैभव राज 96, नीलेश भारती 95.4, दीपक कुमार 95.2, कनिष्क 95.2, जय वर्मा 95, मो आजम 95, अनुष्का शर्मा 95, इशांत प्रसाद 95 एवं दिव्या भारती 95 फीसदी अंक के साथ उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. हर्ष राज ने 98.8 अंक प्राप्त कर जिला भर में टाॅप रहते हुए सतं पाल्स का लोहा मनवाया है. वहीं, 12वीं परीक्षा में छात्र- छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता अपने-अपने नाम की. अनुजा विकल ने 97 फीसदी अंकों के साथ जिले में टाॅप स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. इसके साथ ही अंशु प्रिया 96, श्रेया जायसवाल 96, आयुष श्रीवास्तव 96, यस स्वरागी 95, जैनब फातिमा 94, शुभ्रा अदिति 94, आंचल राय 94, यशराज 93, मान्या क्याल 92, हिमांक 92, शारदा भारद्वाज 92, पीयूष श्रीवास्तव 91, प्रतीक्षा कुमारी 91, अमन राय 91, राधिका कुमारी 91, कस्तूरी कुमारी एकेडमी एवं रूपांजलि कुमारी 91 फीसदी अंक के साथ सफलता प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों के बीच हर्षोल्लास का माहौल बन गया. संत पाल्स हाइस्कूल के प्राचार्य वीके विक्की ने बच्चों की सफलता पर अपनी शुभ कामनाएं दी. इस सफलता को श्री विक्की ने अभिभावक एवं अपने शिक्षकों के साझा प्रयास का परिणाम बताया.
12वीं में 93 प्रतिशत अंक के साथ राहुल सिंह बने स्कूल टाॅपर
गुरु वशिष्ठ विद्यायन के बच्चों ने 10वीं और 12वीं में एक बार फिर शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. 12वीं में 93 प्रतिशत अंक के साथ राहुल सिंह एवं 10 वी में उत्तरज्ञ कुमार ने 93 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया. 12वीं में सत्यम प्रकाश ने 90 फीसदी एवं कई बच्चों ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये़ इसी तरह 10वीं में सुमन कुमारी, शिवानी सिंह, आकाश कुमार, श्रेया भारती ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. कुल 83 बच्चों ने 85 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया, परीक्षा परिणाम शिक्षकों ने सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सूरज देव मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने भी 10वीं एवं 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है. 10वीं में चार बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक, छह बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक, 14 बच्चों ने 70 प्रतिशत एवं 15 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. वहीं, 12वीं में एक छात्रा ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये. 22 बच्चों ने 71 एवं 26 बच्चों ने 61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है