महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गदोपुर गांव में चोरों ने एक पंडित के घर से लाखों की भीषण चोरी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पंडित अभय मिश्रा शनिवार की रात्रि घर के बगल में स्थित रासमंडल पर पत्नी रुणा मिश्रा के साथ कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में गये थे. तभी चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब घर पहुंचे दंपति ने देखा कि चापाकल में लगा मोटर खुला है, वही कमरे में देखा कि गोदरेज, अटैची का लॉक तोड़कर उसमें रखा गया लाखों रुपये का आभूषण गायब है. वहीं बगल के त्रिभुवन मिश्रा के ई रिक्शा का बैटरी और चार्जर भी चोरी कर ली. घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गयी है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

