हाजीपुर.
औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के समीप रविवार की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार किशोरी की मौत हो गयी, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के चकसिंगार गांव निवासी राकेश रजक की 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान के रूप में की गयी. इधर, किशोरी की मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही थी मुस्कान
मृतका के परिजनों ने बताया कि मुस्कान को डॉक्टर से दिखाने के लिए उसके पिता बाइक से हाजीपुर के लिए निकले थे. इसी दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता और पुत्री दोनों को गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए, हालांकि जबतक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ही औद्योगिक थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने युवती को मृत बताया, जबकि घायल पिता का इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इधर मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के मां और घर के अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में बेटी का शव देख चीत्कार मारकर रोती मां को देखकर अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गयी. सदर अस्पताल में मृतका के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

