हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर एक पक्ष ने सदर थाने में प्राथमिक दर्ज करायी. इस संबंध में सदर प्रखंड की गदाई सराय पंचायत के चकनूर गांव निवासी शिवकुमारी देवी ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि अष्टमी की रात उसका पुत्र कुंदन मेला घूमने गया था. जैसे की मेला घूम कर कुंदन घर के समीप पहुंचा उक्त गांव के ही अरुण पासवान, सुरेन्द्र पासवान, अनिल पासवान सहित अज्ञात कुछ लोग उसे रोक कर गाली-गलौज करने लगे और पचास हजार की रंगदारी की मांग की. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. घर के समीप कुंदन के शोर मचाने की आवाज सुन, कुंदन की पत्नी और उसकी मां जब अपने पुत्र को बचाने गयी तो वे लोग उन दोनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इधर घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस की गाड़ी देख मौके से फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

