हाजीपुर. जिला उद्यान कार्यालय सह इ-किसान भवन, हाजीपुर के परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण एवं उपादान मेले का उद्घाटन मंगलवार को हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, अपर समाहर्ता वैशाली और उपस्थित किसान प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि यांत्रिकीकरण एवं उपादान मेला का आयोजन कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत बिहार सरकार के कृषि विभाग के निर्देशानुसार जिला कृषि कार्यालय, वैशाली द्वारा किया गया है. मेले के पहले दिन 40 कृषि यंत्रों पर कुल 11.26 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया गया. इसके अलावा, कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए एक किसान समूह को चाबी सौंपी गयी. किसानों को मूंग, मक्का, उड़द, स्वीटकॉर्न, बेबीकॉर्न और तिल के बीज भी वितरित किये गये. बुधवार को मेला के दूसरे दिन भी कृषि यंत्रों के वितरण, जागरूकता कार्यक्रम और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (हाजीपुर, महुआ, महनार), सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, आत्मा के बीटीएम एवं एटीएम, पंजीकृत यंत्र विक्रेता और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत अनुदान
जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले में 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40% से 80% तक अनुदान दिया जा रहा है. अब तक 8,232 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनमें से 2,387 को स्वीकृति पत्र जारी किये गये हैं. किसानों ने ट्रैक्टर चालित चाराकल, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, सेल्फ-प्रोपेल्ड रीपर, पावर वीडर, मोटर चालित राइस मिल, पावर स्प्रेयर और जीरो टिलेज जैसी मशीनों के लिए आवेदन किया है.तकनिकी सत्र में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
तकनिकी सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के वैज्ञानिकों, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण और कृषि अभियंत्रण विशेषज्ञों ने कृषि यंत्रों के उपयोग, जैविक खेती, जलवायु अनुकूल कृषि, उर्वरक प्रबंधन और फसल अवशेष प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी. मेले में कृषि यंत्र विक्रेताओं के स्टॉल पर विभिन्न कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और किसानों को मशरूम, शहद आदि के स्टॉल के साथ कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया.योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
विधायक अवधेश सिंह ने किसानों से सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और अधिक-से-अधिक किसानों को लाभान्वित करें. उन्होंने गरमा बीज वितरण योजना का लाभ उठाने और पराली जलाने से बचने की शपथ लेने की अपील की. वहीं, अपर समाहर्ता ने कहा कि किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने वन ड्रॉप मोर क्रॉप योजना की सराहना करते हुए पानी के संरक्षण पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

