हाजीपुर. दुर्गापूजा के दौरान सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए शहर में बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. केवल दोपहिया और आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को शहर की सड़कों पर परिचालन में छूट मिलेगी. यह ट्रैफिक व्यवस्था 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, संध्या 04.00 बजे से रात 12.00 बजे तक लागू रहेगी.
जिला प्रशासन ने बताया कि हाजीपुर शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर चार पहिया, तीन पहिया सभी बड़े एवं व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. पूजा के दौरान लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक जवानों के अलावा थाना के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस कड़ी में कई रूटों में बैरिकेडिंग के अलावा वन-वे भी किया जाएगा. हालांकि इस दौरान यह प्रतिबंध स्कूल वाहनों, एंबुलेंस, आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा. पूजा के दौरान ट्रैफिक प्रभारी ने लोगों से नियमों का पालन करने और सही जगह पर पार्किंग करने की अपील की है.इन मार्गों पर चार पहिया व तीन पहिया वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित
रामाशीष चौक पटना स्वीट्स के सामने शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर.अंजानपीर से शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर.मड़ई चौक से सुभाष चौक मार्ग पर.सुभाष चौक से राजेन्द्र चौक मार्ग पर.राजेन्द्र चौक से गुदरी बाजार एवं कचहरी रोड जाने वाले मार्ग पर.चौहट्ट्टा चौक से मस्जिद चौक मार्ग पर.नखास चौक से त्रिमूर्ति चौक एवं मस्जिद चौक जाने वाले मार्ग पर.गांधी चौक से कचहरी रोड एवं अस्पताल रोड जाने वाले मार्ग पर.यादव चौक से राजेन्द्र चौक मार्ग पर.कारगिल चौक से यादव चौक मार्ग पर.मस्जिद चौक से थाना चौक मार्ग पर.जौहरी बाजार से त्रिमूर्ति चौक मार्ग पर.अनवरपुर चौक से रामाशीष चौक मार्ग पर.
रामबालक से यादव चौक मार्ग पर.पूजा के दौरान ऐसी होगी वैकल्पिक व्यवस्था
शहर में उपरोक्त अवधि में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन बस, ट्रक आदि प्रतिबंधित रहेंगे. वहीं, शव वाहन गदर्निया चौक से होते हुए कोनहार घाट जायेगी.जिन चार पहिया, तीन पहिया वाहनों को रामाशीष चौक से गांधी चौक जाना है, वे बीएसएनएल गोलंबर से अंजानपीर, तंगौल होते हुए एसडीओ रोड के तरफ से जायेंगे.
जिन चार पहिया,तीन पहिया वाहनों को रामबालक चौक या मड़ई चौक से गांधी चौक जाना है, वे चौहट्टा चौक से सीधे दक्षिण की ओर कोनहारा रोड से होकर जायेंगे.जिन चार पहिया, तीन पहिया वाहनों को अनवरपुर चौक से रामाशीष चौक जाना है, वे गांधी चौक, लालगंज भवरीयां- अंजानपीर- बीएसएनएल गोलंबर से होकर जायेंगे.जिन चार पहिया, तीन पहिया वाहनों को रामबालक चौक या मड़ई चौक से गांधी चौक जाना है, वे चौहट्टा चौक से सीधे दक्षिण की ओर कोनहारा रोड से होकर जायेंगे.जिन चार पहिया तीन पहिया वाहनों को अनवरपुर चौक से रामाशीष चौक जाना है, वे गांधी चौक, लालगंज भवरियां- अंजानपीर- बीएसएनएल गोलंबर से होकर जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

