ePaper

saran news. सरकारी जमीन की हुई मापी, खैरा बाजार व मुख्य सड़क से हटेगा अतिक्रमण

7 Dec, 2025 10:07 pm
विज्ञापन
saran news. सरकारी जमीन की हुई मापी, खैरा बाजार व मुख्य सड़क से हटेगा अतिक्रमण

दुकानदारों और मकान मालिकों को विधिवत रूप से सूचित किया कि वे स्वेच्छा और सहयोग की भावना के साथ अपने स्तर से अतिक्रमण हटाएं

विज्ञापन

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के खैरा जिला परिषद मुख्य पथ परिसर और खैरा–मढ़ौरा मुख्य सड़क स्थित बाजार इलाके में अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सरकारी भूमि का मापी कराया. राजस्व कर्मियों एवं तकनीकी टीम की मौजूदगी में पूरे बाजार क्षेत्र की मापी की गयी, ताकि स्पष्ट रूप से यह निर्धारित किया जा सके कि सरकारी जमीन कहां तक है और किन स्थानों पर अवैध कब्जा किया गया है. मापी के बाद प्रशासन ने संबंधित दुकानदारों और मकान मालिकों को विधिवत रूप से सूचित किया कि वे स्वेच्छा और सहयोग की भावना के साथ अपने स्तर से अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा अगली कार्रवाई प्रशासन स्वयं करेगा. अधिकारियों ने कहा कि बार-बार नोटिस और चेतावनी देने के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो विधि सम्मत तरीके से बलपूर्वक हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व नगरा बाजार में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया था. उसी क्रम में अब खैरा बाजार को भी पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी की जा रही है.

अतिक्रमण से बनती है जाम की स्थिति

प्रशासन का कहना है कि बाजार और मुख्य सड़क पर अवैध निर्माण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिससे आम नागरिकों, स्कूली बच्चों,एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवा से जुड़े लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है.वहीं इस संबंध में नगरा सीओ अभिषेक कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरी तरह जनहित से जुड़ा है और सड़क पर अवरोध रहने से यातायात व्यवस्था लगातार प्रभावित होती है.

सीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो व्यक्ति अतिक्रमण हटाने में बाधा डालने का प्रयास करेगा या प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करेगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील की है कि वे समय रहते अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें ताकि किसी भी तरह की जबरन कार्रवाई की नौबत न आए और बाजार को स्वच्छ,सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें