पटेढ़ी बेलसर
. गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. यह हादसा बेलसर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गैस एजेंसी के निकट हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान 65 वर्षीय राम ईश्वर सिंह बीबीपुर शेरा टोला के निवासी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, राम ईश्वर सिंह शाम के समय अपने घर से साइकिल पर सवार होकर बीबीपुर चौक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल को सड़क से उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

