जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव में शनिवार की शाम आरती के दौरान अचानक फूस के घर में आग लग गयी. जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते, आग की लपटें काफी तेज हो गयी थी, जिस कारण घर सहित सारा सामान जल कर राख हो गया. उमा महतो के पुत्र जितेन्द्र महतो के फूस के घर में देर शाम महिलाएं दुर्गा पूजा को लेकर आरती कर रही थी. इसी दौरान आग लग गयी. घर से आग की लपटे उठते देख आसपास के सैकडों लोग जुट गए. लोगों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है. घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर हो हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

