22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : रूस के मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाकर डॉ आदित्य रंजन ने बढ़ाया मान

बिदुपुर प्रखंड के धोबौली निवासी डॉ आदित्य रंजन को रूस में मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलने पर परिजन व गांव में हर्ष का माहौल है. लोगों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है.

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के धोबौली निवासी डॉ आदित्य रंजन को रूस में मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलने पर परिजन व गांव में हर्ष का माहौल है. लोगों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है. बताया गया है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज और नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा आयोजित एफएमजी परीक्षा में आदित्य ने पहले ही प्रयास में अच्छे अंक लाकर सफलता प्राप्त की. उनके दादा, रामप्रवेश सिंह बिदुपुर प्रखंड के उपप्रमुख रह चुके हैं. पिता संजीव कुमार, फिलहाल पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां निभा कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय, ककरहटा में शिक्षिका हैं. आदित्य ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में सीबीएसइ से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 12वीं में 78 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. वर्ष 2018 में उन्हें बीएचयू के कृषि संकाय में प्रवेश मिला था, लेकिन डॉक्टर बनने की महत्वाकांक्षा और परिवार के सपने, जो उन्हें डॉक्टर बनते देखना चाहते थे, ने उनका मार्ग बदल दिया. वहीं उनके चाचा रजनीश कुमार ने तत्कालीन सिविल सर्जन आइडी रंजन से मुलाकात करायी. उनके सुझाव और प्रेरणा से आदित्य ने रूस में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के प्रयास शुरू किये और अंततः सफलता प्राप्त की. बीते 10 मार्च को रूस एजुकेशन कंसल्टेंसी, दिल्ली की टीम ने उनके घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel