22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. छठ व कार्तिक पूर्णिमा के बाद घाटों पर फैली गंदगी की प्रशासन ने अब तक नहीं करायी सफाई

नगर परिषद द्वारा सफाई के लिए कंपनी को दिये जा रहे लाखों रुपये के बावजूद सफाई नहीं करायी जा रही है, नगर परिषद की सुस्ती से नदी घाटों की स्थिति चिंतनीय हो गयी है

हाजीपुर.

छठ और कार्तिक पूर्णिमा बीत गया. ये नदी से जुड़े हैं. इन पर्वों के बीत जाने के बाद नदी घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पूजन सामग्री के विसर्जन के बाद गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर कचरा ही कचरा है. नगर परिषद द्वारा सफाई के लिए कंपनी को दिये जा रहे लाखों रुपये के बावजूद सफाई नहीं करायी जा रही है. नगर परिषद की सुस्ती से नदी घाटों की स्थिति चिंतनीय हो गयी है.

सीढ़ी घाट पर हमेशा स्नान और पूजा करने वालों की भीड़ लगी रहती है. इस घाट को छठ पूजा के दौरान प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन लोग यहां पहुंचे थे और उसके बाद हर दिन यहां स्नान और पूजा के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में यहां पूजन सामग्री विसर्जन करने वालों की भीड़ अहले सुबह से लगी रहती है. घाट पर पूजन सामग्री के अवशेषों का अंबार लगा हुआ है. इसके साथ ही कोनहारा घाट अपनी ऐतिहासिक मान्यताओं के कारण जाना जाता है. इसलिए यहां बारहों मास लोगों की भीड़ रहती है. छठ और कार्तिक पूर्णिमा के दौरान एक नियंत्रण कक्ष का भी बनाया गया है, जहां पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. यहां भी पूजन सामग्रियों के अवशेष बड़ी मात्रा में पड़े हुए मिले.

इस संबंध में नगर परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि घाट किनारे लगी गंदगी को साफ किया जाता है. छठ और कार्तिक पूर्णिमा के बाद घाटों की सफाई की गयी थी. वहीं लगातार अभियान भी चलाया जाता है. फिर एक बार अभियान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel