हाजीपुर.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की अंतिम चरण की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने जिले के सभी गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यों की तैयारी समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी करें. विशेष रूप से प्रशिक्षण, मतदाता सूची, सामग्री प्रबंधन, परिवहन, संचार, सुरक्षा व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता के पालन से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिले में कार्यरत एसएसटी-एफएसटी द्वारा 24 घंटे लगातार की जा रही चेक पोस्ट की निगरानी के संबंध में भी समीक्षा की गई. बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नोडल अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें और सभी गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराएं. समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी,सभी वरीय उपसमाहर्ता, कोषांग के नोडल प्रभारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

