चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गंगटी गांव में तीन साल के मासूम बच्चे का शव घर के समीप नहर से बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक रोहन कुमार उमेश सहनी का पुत्र था. इस संंबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रोहन अपने घर के समीप सुबह में खेल रहा था. कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे नहीं देखा, तो आसपास के लोगों से पूछताछ की. मगर, कोई जानकारी नहीं मिली. आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन के बाद जब कुछ भी पता नहीं चला तो परिजन माइक से आसपास के इलाकों में प्रचार-प्रसार करने लगे. फिर भी कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में बच्चे के गायब होने की सूचना दी. इसी दौरान देर शाम घर के समीप स्थित नहर के किनारे झाड़ी में फंसा शव लोगों ने देख इसकी सूचना के परिजनों को दी. आनन-फानन में मृतक के परिजन नहर के समीप पहुंचे. झा इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि नहर से बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक के परिजनों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि नहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी है. उसका दाह संस्कार कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

