19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. रेलवे भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी की पिकअप वैन से कुचलकर मौत

हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के चकसिकंदर बाजार के समीप हुई घटना

बिदुपुर/हाजीपुर.

हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के चकसिकंदर बाजार के समीप गुरुवार की सुबह पिकअप वैन से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद जबतक आसपास के लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बिदुपुर पुलिस को दी. मृतक अंजीत कुमार समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के मौजी संतोषी टोला के वार्ड छह निवासी नंदन महतो का 27 वर्षीय पुत्र था.

इस संंबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अंजीत कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. बुधवार की अहले सुबह एनटीपीसी की परीक्षा देन के लिए बाइक से पटना गया था. गुरुवार की सुबह परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान चकसिकंदर बाजार के समीप पिकअप वैन की टक्कर से घटना स्थल पर ही मौेत हो गयी. आइडी कार्ड से युवक की पहचान की गयी और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना पर उसके पिता व घर के अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे.

घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के चकसिकंदर बाजार के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग कहना था की इस मार्ग पर आये दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. मगर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जाम कर रहे आक्रोशित लोग उचित कार्रवाई के साथ-साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे. इधर जाम के कारण हाजीपुर. जंदाहा मुख्य मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. आक्रोशित लोगों ने द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना प्रभारी रवि प्रकाश घटना स्थल पर पहुुंच कर मृतक के परिजन व आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए. काफी समझाने-बुझाने व उचित कार्रवाई के आश्वसन के बाद लोग शांत हुए . जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.

मां-बाप का इकलौता पुत्र था युवक

सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता और घर के अन्य सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे. अपने पुत्र का शव देख मृतक के पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अंजीत कुमार पांच बहनों में अकेला भाई था. अंजीत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता बुजुर्ग हैं. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel