37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वैशाली में मिट्टी खुदाई के दौरान मिले बर्तन

वैशाली थाना के चकआल्हाद गांव निवासी चंद्र भगत अपना नया घर विशुनपुर अनन्त गांव में बनवा रहे हैं, इसके लिए चकनथुआ से मिट्टी कटवा कर ट्रैक्टर से भराई करा रहे हैं, कटाई के क्रम में एक प्राचीन बर्तन मिला

Audio Book

ऑडियो सुनें

वैशाली. वैशाली प्रखंड की फुलाढ पंचायत के चकनथुआ गांव में गृह निर्माण के लिए मिट्टी की कटाई के दौरान प्राचीन धातु का बर्तन मिला है. सोमवार को पुरातत्व विभाग की टीम ने पहुंच कर खुदाई में मिले बर्तन की जांच की. बताया जाता है कि वैशाली थाना के चकआल्हाद गांव निवासी चंद्र भगत अपना नया घर विशुनपुर अनन्त गांव में बनवा रहे थे. इसके लिए चकनथुआ से मिट्टी कटवा कर ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का कार्य करा रहे हैं. वहां मिट्टी कटाई के क्रम में एक प्राचीन बर्तन मिला, जिसमे कुछ बहुमूल्य अवशेष धातुओं में एक गगरी, एक चेन, एक कमरबंद, तीन पीस भरा हुआ कराह मिला. खुदाई में मिले बर्तन को वहां काम कर रहे मजदूर व चंद्र भगत लेकर घर चले गये. इसकी सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद देर रात स्थानीय पुलिस एवं सरैया पुलिस ने चंद्र भगत के घर पहुंच कर सभी सामग्री को बरामद कर वैशाली थाना ले आयी और इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी. इसकी जानकारी मिलते ही सोमवार को पुरातत्व विभाग की टीम सहायक अधीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में विधि सहायक संजय कुमार, संरक्षक सहायक विक्रम झा एवं छायाकार ऋषि धातु की पहचान करने यहां पहुंचे. फोटोग्राफी कराकर धातु की पहचान की जा रही है.मालूम हो कि वैशाली के आसपास खुदाई में कई बार बहुमूल्य प्राचीन अवशेष मूर्ति व सिक्का पहले भी मिल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel