हाजीपुर.
विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार यानी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. शहर के बीचोंबीच स्थित स्टेडियम में शाह की सभा को लेकर प्रशासन और पार्टी संगठन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान में कीचड़ और जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि, प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टैंकर और पंपिंग सेट के जरिए पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए के शीर्ष पदाधिकारी लगातार स्थल निरीक्षण कर रहे हैं. बताया गया है कि अमित शाह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर उतरेंगे, जहां से वे कार द्वारा स्टेडियम पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की इस जनसभा को लेकर हाजीपुर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मैदान की व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

