हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैदपुर के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर को 296 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपित चंदन कुमार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी नागेंद्र राय का पुत्र है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सीएपीएफ बल के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा विशेष अभियान के दौरान गंगाब्रिज थानाध्यक्ष दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पाया नंबर 6 के के तेरसिया के समीप कुछ लोगों द्वारा मादक पदार्थ की खरीद बिक्री की जा रही है. जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को दी. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गंगाब्रिज थाने की पुलिस के साथ सीआईएसएफ बटालियन के कमांडर आशीष कुमार, सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के साथ पुलिस चिन्हित जगह पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान एक आरोपित को पकड़ा गया. पकड़े गये आरोपित के पास से तलाशी के दौरान 296 ग्राम स्मैक और खरीद और बिक्री से कमाया गया 2 लाख 65 हजार 190 रुपये बरामद किया गया. आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो तस्करी में शामिल अपने अन्य साथियों के बारे में भी बताया. पकड़े गये आरोपित से पूछताछ के बाद गंगाब्रिज थाना में एनडीपीएस तहत मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत बाजार में लगभग 59 लाख 20 हजार रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

