हाजीपुर. बरांटी थाना क्षेत्र के एक होमियोपैथिक चिकित्सक को गोली मारने के मामले में फरार व जिले के टाॅप- 20 में शामिल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपित सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव के रहने वाले अखिलेश सिंह का पुत्र कृष्ण कन्हैया उर्फ छोटे सरकार है. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया गया कि 19 मार्च को सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी होमियोपैथी चिकित्सक अखिलेश सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना तब हुई थी, जब वह बरांटी थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक स्थित क्लीनिक में थे. अपराधियों ने क्लिनिक में घुस कर इन्हें गोली मार दी थी और फरार हो गये थे. घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी के निर्देंश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम पूर्व में घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान मोबाइल सर्विलांस एवं अन्य तकनीक के आधार पर घटना के अप्राथमिकी अभियुक्त कृष्ण कन्हैया उर्फ छोटे सरकार को सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जिले के टाॅप-20 की सूची में शामिल है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

