हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देश पर जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान. इस दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न कांडों में फरार 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. चलाया गया विशेष अभियान के दौरान हत्या के आरोप में एक, डकैती के आरोप में चार, आर्म्स एक्ट के आरोप में तीन, हत्या के प्रयास में तीन, उत्पाद अधिनियम के आरोप में चार, हत्या के प्रयास में तीन एवं अलग-अलग कांड में फरार छह वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

