11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: गोपालगंज में पुजारी को बेरहमी से किसने मारा? हकीकत आएगी सामने, हत्या के खुलासे के करीब पहुंची SIT

बिहार के गोपालगंज में एक मंदिर के कथित पुजारी के हत्याकांड मामले का जल्द खुलासा होगा. इस हत्याकांड की जांच कर रही SIT जल्द ही पूरी हकीकत सामने लाएगी. ऐसा पुलिस का दावा है. वहीं पुलिस का कहना है कि जिसकी हत्या हुई है वो पुजारी नहीं, बल्कि मंदिर का केयर टेकर था.

Bihar Crime News: गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर शिव मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में एसआइटी खुलासे के करीब पहुंच गयी है. दो महिलाओं समेत चार लोगों को एसआइटी ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, प्रभारी एसपी हृदयकांत ने रविवार को मृतक के घर पहुंचकर मामले की जांच की. एसपी ने मंदिर में पुजारी के साथ रहने वाले दोस्तों से भी पूछताछ की. वहीं, एसपी ने कहा कि मृत मनोज कुमार मंदिर के पुजारी नहीं थे बल्कि केयरटेकर के रूप में देखभाल करते थे. उन्होंने कहा- पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. हत्या किस विवाद में हुई, किसने की, सभी पर तहकीकात चल रही है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

प्राइवेट पार्ट और जीभ काटकर चेहरे पर डाल दिया था तेजाब

बता दें कि बीते सोमवार को दानापुर मंदिर के पुजारी मनोज कुमार मंदिर से निकलने के बाद गायब हो गये थे. करीब छह दिन बाद शनिवार को दानापुर दुग्ध शीतक केंद्र के पास झाड़ियों से उनका शव बरामद हुआ. शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनकी वीभत्स तरीके से हत्या की गयी थी. चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान छिपाने का भी प्रयास किया गया था. वहीं प्राइवेट पार्ट व जीभ भी काट दी गयी थी. आंखें निकाल ली गयी थीं. शव बरामदगी के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी व जमकर बवाल हुआ था.

मामले ने पकड़ा धार्मिक एंगल, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

मामले में धार्मिक एंगल आने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया था. सदर एसडीपीओ कुमार प्रांजल के नेतृत्व में 10 थानों की पुलिस पहुंच गयी थी. हंगामा कर रहे लोगों ने एनएच 27 जाम कर आगजनी की थी व पुलिस पर पथराव भी कर दिया था. इसमें एसडीपीओ के बॉडीगार्ड समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. वहीं पुलिस ने भी लाठी भांजकर व हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया था. करीब छह घंटे बाद एनएच पर आवागमन शुरू हो पाया था.

Also Read: बिहार: दिन में पढ़ाकर रात में वाहनों से वसूली करता था हेडमास्टर, लकड़ी रखकर जाम करता था सड़क, गिरफ्तार
कॉल डिटेल को खंगाल रही पुलिस

पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. पुलिस मनोज के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि गायब होने के एक दिन पूर्व उसने किसी से करीब 16 मिनट तक मोबाइल पर बात की थी. इसको लेकर भी पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस भूमि विवाद के एंगल से भी जांच में जुटी है. पुलिस का दावा है कि वह शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन कर सकती है.

मनोज कुमार के गांव में छायी रही वीरानगी

हत्या के बाद गांव में वीरानगी छा गयी है. कई घरों के चूल्हे भी नहीं जले. दिनभर प्रशासन की नजर गांव में बनी रही. स्थानीय प्रशासन मंदिर एवं गांव में कैंप कर रही है ताकि कोई विवाद नहीं हो. गांव में अब भी शांति बनी हुई है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन पहले इस तरह जग गया रहता, तो पुजारी की हत्या नहीं होती.

पार्वती मंदिर बनाने के लिए ग्रामीणों ने दी थी दान में जमीन

शिव मंदिर से सटी छह कट्ठा जमीन ग्रामीणों ने दान में दी थी. इस पर पार्वती मंदिर बनाने का कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला था, लेकिन 24 अक्तूबर को कुछ दबंगों के द्वारा खेत जोत दिया गया और पुजारी को धमकी भी दी गयी थी कि यह पूजा स्थल हटा लो, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई पहल नहीं की.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस जांच में जुटी है. सीसीटीवी में आधी रात को खुद मंदिर से निकलने का साक्ष्य पुलिस को मिला है. रात में वह किसके बुलाने पर मंदिर से निकला. कोई खास के ही कहने पर निकला होगा. उस खास तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुटी है. घटना को लेकर जमीन व कुछ और एंगल पर भी पुलिस काम कर रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्दी ही पूरे प्रकरण में खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel