उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में सोमवार को घंटों जाम लगा रहा. इस कारण एंबुलेंस से लेकर स्कूल गाड़ियां तक जाम में फंसी रहीं. लाइन बाजार चौराहे के समीप जाम में फंसी एंबुलेंस में मरीज तड़पता रहा. वहीं एंबुलेंस चालक लगातार सायरन और हॉर्न बजाये जा रहा था, लेकिन सड़क पर जाम लगाये लोगों पर जरा भी प्रभाव नहीं पड़ रहा था. देखते ही देखते स्थिति यह हो गयी कि मरीज की हालत बिगड़ने लगी.
टस से मस नहीं हो रही थीं गाड़ियां
वहीं मीरगंज–समऊर सड़क के साथ–साथ कुचायकोट-मैरवा सड़क भी जाम की चपेट में आ गयी. देखते ही देखते पूरा बाजार जाम के जद में था और गाड़ियां टस से मस नहीं हो रही थीं. वहीं बाजार के दुकानदार मूकदर्शक बने हुए तमाशा देख रहे थे. बाद में कुछ स्थानीय राहगीरों और समाजसेवियों के सहयोग से जैसे-तैसे एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला जा सका. इसके बाद मरीज को ले जा रहे परिजनों ने राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों की मानें, तो लाइन बाजार में जाम की समस्या आम बात हो गयी है. यहां आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. बाजार में इ- रिक्शा चालकों की मनमानी और मुख्य चौक के साथ साथ सड़क पर हुए अतिक्रमण के कारण बराबर जाम लग जाता है.
अधर में है बाइपास बनाने की योजना
मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में बाइपास बनाने की योजना अधर में लटक गयी. बताया जाता है कि करीब दो वर्ष पूर्व लाइन बाजार में बाइपास बनाने के लिए सर्वे किया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
वर्षों से नहीं हटाया गया सड़क से अतिक्रमण
लाइन बाजार में सड़क पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण देखते- देखते लोगों ने सड़क की सफेद पट्टी तक कब्जा जमा लिया. सड़क पर दुकानदारों का अवैध कब्जा है ही, वहीं इ-रिक्शा व अन्य वाहन चालकों की मनमानी से भी जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है