गोपालगंज : मुख्यमंत्री से शिकायत करने के लिए पहुंची जीविका दीदी की अरमान पूरी न हो सकी. उसे कार्यक्रम में जाने ही नहीं दिया गया. गौरतलब है कि बंगाल खाड़ पंचायत की जीविका दीदी गीता देवी सोमवार को गोपालगंज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने आयी थी. जब वह आंबेडकर भवन पहुंची, तो उसे रोक दिया गया.
क्योंकि सीसी द्वारा उसका पास नहीं बना गया था. गीता ने बताया कि वह दो साल से दीदी के पद पर कार्यरत है. सीसी ममता कुमारी द्वारा मिले सभी सामान हड़प लिया जाता है. विरोध करने पर सीसी जान-बूझ कर उसे प्रताड़ित करती है. इससे वह परेशान रहती है. एक साजिश के तहत उसे कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया. उसने बताया कि पूरे मामले की शिकायत वह डीएम से करेगी.