गोपालगंज : रेलवे के नियमों में कई बदलाव से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन खुलने के आधा घंटा पहले तक वेटिंग टिकट वापस नहीं करने पर यात्रियों का पूरा किराया कट जा रहा है. टिकट कन्फर्म है और ट्रेन छूट जाती है, तो यात्रियों का पूरा किराया रेलवे की जेब में चला जाता है.
यह नियम हालांकि मार्च से लागू है, लेकिन जानकारी के अभाव में यात्रियों व रेलकर्मियों के बीच रोज तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन रही है. अगर आप ने चार महीने पहले कन्फर्म टिक लिया है और ट्रेन खुलने के दिन चार्ट निकलने के बाद आप किसी कारणवश अपनी यात्रा स्थगित करते हैं, तो पूरा किराया डूब जायेगा. अगर आप ने वीआइपी कोटे से सीट कन्फर्म के लिए आवेदन दिया है और टिकट कन्फर्म हो गया. लेकिन,बीमारी के कारण आपकी यात्रा स्थगित हो जाती है,
तो पूरा किराया कट जायेगा. लेकिन, वेटिंग टिकट वालों के लिए थोड़ी छूट दी गयी है. ट्रेन खुलने के आधा घंटा पहले तक टिकट वापस करने पर चार्ज काट कर किराये की राशि लौटती है. रेलवे के नये नियम के अनुसार जिस स्टेशन से ट्रेन खुलनेवाली है, वहां से 199 किमी की दूरी तक के लिए लिया गया .