17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घरों में लाखों की डकैती

संवाददाता ,गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बीती रात डकैतों ने तीन घरों में डकैती कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली . बताते चलें कि उक्त गांव में डकैतों ने विद्यासागर शुक्ला, विनोद शुक्ला व जलेश्वर शर्मा के घर में डंका डाल कर गहने व नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूट […]

संवाददाता ,गोपालगंज.
मांझा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बीती रात डकैतों ने तीन घरों में डकैती कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली . बताते चलें कि उक्त गांव में डकैतों ने विद्यासागर शुक्ला, विनोद शुक्ला व जलेश्वर शर्मा के घर में डंका डाल कर गहने व नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूट कर चले गये. घटना की प्रत्यक्षदर्शी विद्या सागर शुक्ला की पत्नी राजकुमारी शुक्ला ने बताया कि रात के करीब तीन बजे लगभग 20-25 की संख्या में हथियारों से लैस डकैतों ने घर की बाहरी चहारदीवारी फांद कर आंगन में प्रवेश कर गये, जब श्रीमति शुक्ला किसी के कूदने की आवाज सुन कर आंगन में आयी तो डकैतों ने गालियां देते हुए बंदूक तान दिया व दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. मकान मालिक विद्या सागर शुक्ला को खोजने लगे. इस दौरान श्री शुक्ला ने शौचालय में छिप कर जान बचायी . डकैतों ने लगभग दो घंटे तक उत्पात मचाया व शुटकेश को तोड़ कर उसमें रखा सोने के गले का हार, आधा दर्जन अंगूठी ,चार जोड़ी झुमका सहित लगभग चार- पांच लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये.
विदित हो कि श्री शुक्ला सेना में रह चुके हैं. सेना से रिटायर्ड होने के बाद वे कोलकाता में रहते थे. घर पर उनकी पत्नी ही रहती थी. इस बार छठ करने के लिए वे घर पर आये हुए थे. वहीं उनके दो पुत्र डिफेंस में नौकरी करते ै. जहां वे अपने परिवार के साथ रहते है. श्रीमति शुक्ला ने बताया कि सभी अपराधी नवयुवक थे. वहीं दूसरी घटना विनोद शुक्ला के घर में अपराधियों ने घुस कर कैमरा ,चांदी का सिक्का, व गहने सहित लगभग 20-25 हजार की संपत्ति लूट लिया .डकैत सुटकेश को भी लूट कर ले गये थे, लेकिन घर से कुछ दूरी पर खेत में उन्होंने सभी कपड़ों को छोड़ दिया था.
इसके बाद डकैतों ने जलेश्वर शर्मा के घर में छत के रास्ते घुस कर तीन हजार रुपये नकद सहित हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली है. इस घटना को लेकर गांव में खौफ का माहौल व्याप्त है. वर्षो बाद हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला चोरी का है. उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. कहा कि घटनास्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया चोरी का मामला प्रतीत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें