23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब वोटरलस्टि में वोटरों की तस्वीर भी होगी अपडेट

अब वोटरलिस्ट में वोटरों की तस्वीर भी होगी अपडेटमतदान के दौरान ली गयी फोटो जुड़ेगा वोटरलिस्ट के सर्वर से मतदान केंद्रों से पल-पल की खबर मिलेगा नियंत्रण कक्ष को मतदान एप्प सेसंवाददाता, पटनाइस बार निर्वाचन विभाग ने कई नये एप्प का प्रयोग कर विधानसभा चुनाव को हाइटेक बना दिया है. निर्वाचन विभाग का एक नया […]

अब वोटरलिस्ट में वोटरों की तस्वीर भी होगी अपडेटमतदान के दौरान ली गयी फोटो जुड़ेगा वोटरलिस्ट के सर्वर से मतदान केंद्रों से पल-पल की खबर मिलेगा नियंत्रण कक्ष को मतदान एप्प सेसंवाददाता, पटनाइस बार निर्वाचन विभाग ने कई नये एप्प का प्रयोग कर विधानसभा चुनाव को हाइटेक बना दिया है. निर्वाचन विभाग का एक नया एप्प अब मतदान केंद्रों से चुनाव अयोग को पलपल की खबर ही नहीं, बल्कि वोटरों की तस्वीर भी वोटर लिस्ट के सर्वर को भेजेगा. इससे वोटरों के पुराने और कम गुणवत्ता वाली फोटो को बदलकर नयी तस्वीर वोटरलिस्ट में शामिल कर लिया जायेगी. निर्वाचन विभाग ने इस एप्प को पहले चरण के चुनाव में उपयोग करने की तैयारी कर ली है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के कुछ चुने हुए मतदान केंद्र पर एंड्रायड मोबाइल से वोटरों का तस्वीर लेगा. इसके पूर्व वह मतदान एप्प में संबंधित वोटर का सीरियल नंबर डालेगा. इस सीरियल नंबर के साथ फोटो लेते ही वह निर्वाचन विभाग के वोटरलिस्ट वाले सरवर में चला जायेगा. इससे वोटरों के पुरानी और कम गुणवत्ता वाली तस्वीर की जगह नवीनतम तस्वीर स्वत: शामिल हो जायेगा. इस एप्प के उपयाेग से मतदान नहीं करने वाले वोटरों की सूची भी तैयार होगी, जिसे मतदान के लिए प्रेरित करने की कोशिश भी की जायेगी. इसके पहले निर्वाचन विभाग ने इसी कार्य के लिए चार हजार डिजिटल कैमरा की खरीद की थी. इस कैमरा से वोगस वोटिंग पर रोक लगाने में सहुलियत मिली मिली थी, लेकिन नये एप्प से कई समस्याओं का समाधान एक साथ हो गया है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि मतदान एप्प से चुनाव शुरू होने के पूर्व मतदान पार्टी के मतदान केंद्र पर पहुंचने, मतदान सामग्री के मिलने, मतदान पार्टी में शामिल कर्मियों की संख्या, मतदान शुरू हाेने का समय, यदि मतदान बीच में बाधित हुआ है, तो इसकी जानकारी के साथ-साथ मतदान पार्टी द्वारा मतदान संपन्न कराने कर विदा होने तक की जानकारी चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष को देगा. अधिकारी ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन विभाग ने चुनाव कराने के लिए कई हाइटेक एप्प का प्रयोग किया है. मतदान एप्प के पहले समाधान, सुविधा और मतदाता एप्प का उपयोग शुरू किया है. अधिकारी ने बताया कि इस बार की चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों के कुछ चुने हुए बूथों पर इसका उपयाेग होगा, पर आने वाले समय में चुनाव आयोग सभी मतदान केंद्रों पर इसका उपयोग होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें