28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6770 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

6770 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान चुनाव से पूर्व मतदाताओं को मिलेगा पहचानपत्र बीएलओ को दी गयी पहचानपत्र वितरण की जिम्मेवारी संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में 6770 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जुलाई को कर दिया गया है. इस तिथि के पूर्व में जो भी मतदाता वोटर बनने से वंचित […]

6770 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान चुनाव से पूर्व मतदाताओं को मिलेगा पहचानपत्र बीएलओ को दी गयी पहचानपत्र वितरण की जिम्मेवारी संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में 6770 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जुलाई को कर दिया गया है. इस तिथि के पूर्व में जो भी मतदाता वोटर बनने से वंचित रह गये थे, उन्हें यह मलाल था कि इस बार के चुनाव में भी वे अपने मत का प्रयोग कर अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि का चुनाव नहीं कर पायेंगे. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार मतदान करने की ललसा पाल रखे वोटरों को एक और मौका देते हुए मतदाता बनाये जाने का निर्देश दिया. मतदाता अपने बीएलओ के माध्यम से आवेदन जमा कर या ऑनलाइन मतदाता बन मत डालने का सपना साकार करने में जुट गये हैं. इस प्रकार 31 जुलाई के बाद से अब तक 6770 नये मतदाता बने हैं, जो इस बार के चुनाव में अपने वोट का प्रयोग करेंगे. अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि इस अवधि में एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है और न ही किसी मतदाता के नाम में सुधार किया गया है. मतदाता सूची से जुड़नेवाले सभी नये वोटरों को चुनाव के पूर्व पहचानपत्र मुहैया कराया जायेगा. इस काम में बीएलओ को लगाया गया है. विधानसभावार नये मतदाता 99 बैकुंठपुर – 344100 बरौली – 1514101 गोपालगंज- 540102 कुचायकोट – 1078 103 भोरे – 2337104 हथुआ -957कुल – 6770

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें