मांझा से बरामद हुआ प्रिंस का शव तीन दिन बाद . जिउतिया पर नहाने के दौरान गंडक नहर में गिर गया था छात्रफोटो-15संवाददाता, उचकागांवजिउतिया के दिन गंडक नहर में स्नान करने गये लापता प्रिंस का शव तीसरे दिन मांझा थाना क्षेत्र से गंडक नहर में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया. ध्यान रहे कि उचकागांव थाना क्षेत्र के दहिभत्ता गांव निवासी हरेराम सिंह का बेटा प्रिंस कुमार (10) सोमवार को अपने दोस्तों के साथ जिउतिया के दिन स्नान करने गया था. इसी दौरान वह डूब गया. परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सोमवार की देर रात तक लापता छात्र को गोताखोरों के साथ तलाश की. बुधवार की सुबह बीडीओ, सीओ की मौजूदगी में पुन: पुलिस ने शव की तलाश की. दोपहर तक नहीं मिलने पर अधिकारी लौट गये. एनडीआरएफ की टीम नहीं बुलाने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था. मंगलवार की देर शाम गांव के लोग सभी सड़कों को जाम कर हंगामा पर उतर आये. आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस बीच पहुंची उचकागांव पुलिस पर पत्थरबाजी भी किया गया. उधर, नहर की तेज धार के कारण शव बह कर मांझा थाने के कहला गांव चला गया था, जहां बुधवार की सुबह लोगों ने देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
मांझा से बरामद हुआ प्रिंस का शव
मांझा से बरामद हुआ प्रिंस का शव तीन दिन बाद . जिउतिया पर नहाने के दौरान गंडक नहर में गिर गया था छात्रफोटो-15संवाददाता, उचकागांवजिउतिया के दिन गंडक नहर में स्नान करने गये लापता प्रिंस का शव तीसरे दिन मांझा थाना क्षेत्र से गंडक नहर में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement