14 से 20 नवंबर तक होगा अंंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिक्षक व छात्र-छात्राओं की सूची की मांग लॉटरी के माध्यम से चयनित होंगे बच्चे संवाददाता, गोपालगंजबाल चित्र समिति भारत के द्वारा हैदराबाद (तेलंगना) में 14 से 20 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. निर्देशानुसार सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत 8 से 15 आयु वर्ग के पांच बच्चों एवं एक शिक्षक को इसमें भाग लेना है. इसको लेकर डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने सभी बीइओ को निर्देश दे दिया है. दिये गये निर्देश के आलोक में सभी बीइओ अपने-अपने प्रखंड से पांच – पांच बच्चों जिनमें तीन छात्रा एवं दो छात्र शामिल होंगे तथा एक शिक्षक एवं शिक्षिका का नाम नौ अक्तूबर तक डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. बच्चों के चयन में इस बात का ध्यान रखा जाये कि चयनित बच्चों के माता-पिता उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद भेजने पर सहमत हो. बच्चों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. चयनित बच्चों की सूची सभी बीइओ भेजे गये प्रपत्र में ही निर्धारित तिथि नौ अक्तूबर तक देना सुनिश्चित करेंगे.संस्था करेगी व्यय का वहन कार्यक्रम में भाग लेनेवाले बच्चों एवं शिक्षकों को अपने-अपने निवासी स्थान से हैदराबाद जाने तथा वापस आने के एसीथ्री टियर के रेल टिकट पर होनेवाला व्यय बाल चित्र समिति भारत के द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने पर दिया जायेगा. कार्यक्रम अवधि के दौरान आवास, भोजन एवं परिवहन की सुविधा भी संस्था द्वारा दी जायेगी.
BREAKING NEWS
14 से 20 नवंबर तक होगा अंंतरराष्ट्रीय फल्मि महोत्सव
14 से 20 नवंबर तक होगा अंंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिक्षक व छात्र-छात्राओं की सूची की मांग लॉटरी के माध्यम से चयनित होंगे बच्चे संवाददाता, गोपालगंजबाल चित्र समिति भारत के द्वारा हैदराबाद (तेलंगना) में 14 से 20 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. निर्देशानुसार सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत 8 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement