पुलिस कप्तान ने थानेदारों को दिया निर्देशलंबित पासपोर्ट के सत्यापन को तत्काल पूरा करना होगा छह हजार पासपोर्ट के सत्यापन को लेकर उलझा विभागसंवाददाता. गोपालगंजराज्य में सबसे अधिक पासपोर्ट बनाने में गोपालगंज अव्वल है. यहां प्रति माह 35 सौ पासपोर्ट का सत्यापन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है. पासपोर्ट सत्यापन के लिए विदेश विभाग भी गंभीर है. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने सभी थानेदारों का निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से लंबित पासपोर्ट के सत्यापन को पूरा करे. सबसे अधिक बैक लॉक फुलवरिया थाने में 220 तथा मांझा में 241 है. पुलिस कप्तान ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वर्ष 2014 के लंबित पासपोर्ट को तत्काल प्रभाव से पूरा कराया जाये. बता दें कि 44576 आवेदन वर्ष 2014 में प्राप्त हुआ, जिसमें 38513 पासपोर्ट आवेदनों का सत्यापन का काम पूरा किया जा चुका है. अब भी छह हजार पासपोर्ट थानों में सत्यापन के लिए उलझा है. एसपी ने स्पष्ट किया है कि अगर सत्यापन कार्य नहीं हुआ, तो संबंधित थानेदार पर कार्रवाई होगी.
पासपोर्ट सत्यापन के लिए विदेश विभाग गंभीर
पुलिस कप्तान ने थानेदारों को दिया निर्देशलंबित पासपोर्ट के सत्यापन को तत्काल पूरा करना होगा छह हजार पासपोर्ट के सत्यापन को लेकर उलझा विभागसंवाददाता. गोपालगंजराज्य में सबसे अधिक पासपोर्ट बनाने में गोपालगंज अव्वल है. यहां प्रति माह 35 सौ पासपोर्ट का सत्यापन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है. पासपोर्ट सत्यापन के लिए विदेश विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement