पांच वोटों से हारीं इमामुल खातून – संजु को 16 व इमामुल को मिले 11 वोट- कड़ी सुरक्षा के बीच कौशल विकास केंद्र में चुनाव- अविश्वास प्रस्ताव के बाद रिक्त पड़ा था पद फोटो न. 21संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद के मुख्य पार्षद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में संजु देवी ने बाजी मार दी. सीधे मुकाबले में संजु देवी ने इमामुल खातून को पांच मतों से पराजित कर दिया. कड़ी सुरक्षा के बीच कौशल विकास केंद्र में चुनाव संपन्न हुआ. नगर पर्षद की पूर्व मुख्य पार्षद रहीं रुकमीनी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद यह पद रिक्त था. मुख्य पार्षद के रिक्त पद पर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने छह दिसंबर को चुनाव कराने का निर्देश दिया था. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रेयाज अहमद खां की देख -रेख में मतदान कराया गया. औपचारिक बैठक के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. वार्ड नं.20 की पार्षद संजु देवी के नाम का प्रस्ताव भाजपा प्रवक्ता सह वार्ड पार्षद मनीष किशोर नारायण तथा समर्थन दुगेर्ेश कुमार ने किया. वहीं, वार्ड नं.7 कीपार्षद इमामुल खातून के नाम का प्रस्ताव मुन्ना राज तथा समर्थन रुकमीनी देवी ने किया. 28 वार्ड वाले नगर पार्षद के 27 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एक वार्ड पार्षद कमलाकांत ठाकुर अनुपस्थित थे. हुए चुनाव में संजु देवी को कुल 16 तथा इमामुल खातून को 11 मत मिले. इस प्रकार संजु देवी को आरओ रेयाज अहमद खां ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. चुनाव पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता जयनारायण झा तथा मजिस्ट्रेट शंकर शरण की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
BREAKING NEWS
संजु बनीं गोपालगंज नगर पर्षद की मुख्य पार्षद
पांच वोटों से हारीं इमामुल खातून – संजु को 16 व इमामुल को मिले 11 वोट- कड़ी सुरक्षा के बीच कौशल विकास केंद्र में चुनाव- अविश्वास प्रस्ताव के बाद रिक्त पड़ा था पद फोटो न. 21संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद के मुख्य पार्षद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में संजु देवी ने बाजी मार दी. सीधे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement