गोपालगंज : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव के आदेशानुसार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. शिक्षा पदाधिकारियों का स्थानांतरण दिन भर विभाग में चर्चा का विषय बना रहा. संबंधित शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी, शिक्षक तथा अन्य लोग इससे संबंधित बात करने में मशगूल पाये गये.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीइओ सहित जिले के सभी डीपीओ का स्थानांतरण आदेश निर्गत हो गया है. जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) के पद पर अशोक कुमार, डीपीओ के पद पर क्रमश: रामाकंत भक्त, राकेश कांत राकेश, राजकिशोर सिंह तथा सूर्यनारायण स्थानांतरित होकर आयेंगे. शिक्षा पदाधिकारियों में भी इसको लेकर काफी बेचैनी देखी गयी.