गोपालगंज : कुचायकोट में भाई की गिरफ्तारी से आहत महिला ने कोलकाता के हुगली में छत से कूद कर जान दे दी. महिला की आत्महत्या करने की खबर मिलते ही ससुराल और मायके दोनों जगह परिजनों में चीत्कार-सा मच गया. खुदकुशी के पहले उसने सुसाइड नोट लिख कर चार मंजिली छत से छलांग लगा ली. गौरतलब हो कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के रहने वाले सुदामा सिंह कोलकाता के हुगली में नौकरी करते थे. उसी कंपनी में काम करनेवाले गालिमपुर गांव के बलिराम सिंह के पुत्र मुसाफिर सिंह के साथ 20 वर्ष पूर्व अपनी बेटी बेबी की शादी की थी. बेबी अपने परिवार के साथ कोलकाता के हुगली में ही रहती थी. रेयान कंपनी में उसके पति काम करते हैं.
इस बीच कुचायकोट की पुलिस ने उसके भाई गुड्डु सिंह को यूपी के सलेमगढ़ में हुए एक लूटकांड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया, जहां से चोरी की आपाची बाइक और हथियार बरामद हुए. इसकी खबर जब बेबी देवी को मिली, तो वह इस घटना से आहत हो गयी. वह बार-बार कहती रही कि मेरे भाई को फंसाया गया है. इस बीच बेबी महीनो जेल रहने के बाद जब उसका भाई जमानत पर रिहा होकर बाहर आया, तो उससे हकीकत जान कर सदमे में आ गयी. इसी बीच में उसके मोबाइल पर किसी ने पुलिस अधिकारी बनकर भाई का एनकाउंटर करने की धमकी दे डाली. इस पूरे घटना का जिक्र सुसाइड नोट में करते हुए बेबी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सिसवा से मायके से परिवार के लोग कोलकाता के लिए रवाना हो गये.