गोपालगंज : देश में बढ़ती जा रही जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मंगलवार से जिले में अभियान शुरू किया जायेगा. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले में 24 जुलाई तक यह अभियान चलेगा. इस अभियान के तहत सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष कैंप लगाया जायेगा.
कैंप में जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी व प्रसव के बाद कॉपर टी लगाया जायेगा. सभी अस्पतालों में कैंप लगाने के लिए अलग-अलग तिथि भी निर्धारित की गयी है. साथ ही डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
प्रतिनियुक्त डॉक्टरों को कैंप में मौजूद रह कर निर्धारित कार्यों को पूरा करने व लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रतिनियुक्त डॉक्टर सर्जन हैं और कैंप में ऑपरेशन संबंधित कार्य करेंगे.
सभी अस्पतालों के प्रभारी पदाधिकारियों को अभियान का प्रचार-प्रसार करने और अधिक-से-अधिक संख्या में जरूरतमंद पुरुषों व महिलाओं को कैंप में शामिल कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 11 जुलाई से जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अस्पतालों में विशेष कैंप लगाने का अभियान शुरू होगा. उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ से उचकागांव, भोरे रेफरल अस्पताल से विजयीपुर, कटेया, पंचदेवरी, बैकुंठपुर से सिधवलिया, सदर अस्पताल से मांझा, थावे व बरौली और कुचायकोट से फुलवरिया को टैग किया गया है.
प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की सूची स्थान व कैंप की तिथि
सर्जन का नाम स्वास्थ्य संस्थान का नाम तिथि (जुलाई)
डॉ मिथिलेश शर्मा सदर अस्पताल 11,12,18,19
डॉ सारिका सदर अस्पताल 13,20
डॉ संजीव कुमार सदर अस्पताल 14,24
डॉ कविता सदर अस्पताल 15,17,22,24
डॉ मुकेश पीएचसी थावे 11,13,18,20
डॉ विजय पासवान पीएचसी बरौली 11,13,18,20
डॉ विजय पासवान पीएचसी बैकुंठपुर 14,17,21,24
डॉ संजीव कुमार पीएचसी भोरे 12,15,19,22
डॉ संजीव कुमार पीएचसी विजयीपुर 15,17,20,24
डॉ विमल कुमार हथुआ अस्पताल 11,13,15,17,18,20,22
डॉ उषा किरण वर्मा हथुआ अस्पताल 12,14,17,19,21,24
डॉ राम लखन प्रसाद पीएचसी कुचायकोट 11,13,15,17,20,22,24
डॉ मंजू कुमारी पीएचसी कुचायकोट 11,13,15,17,20,22,24
डॉ ओपी लाल पीएचसी उचकागांव 11,13,15,17,20,22,24
डॉ रणवीर सिंह पीएचसी फुलवरिया 11,13,18,20
डॉ. रणवीर सिंह पीएचसी सिधवलिया 12,15,19,22
डॉ उपेंद्र कुमार पीएचसी कटेया 11,13,18,20
डॉ उपेंद्र कुमार पीएचसी पंचदेवरी 15,22
डॉ एफके त्रिपाठी पीएचसी पंचदेवरी 11,13,20
डॉ ममता पीएचसी मांझा 12,14,19,22
पुरुष नसबंदी के लिए प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की सूची स्थान व निर्धारित कैंप की तिथि
सर्जन का नाम स्वास्थ्य संस्थान का नाम तिथि(जुलाई)
डॉ बीएन चौधरी हथुआ अस्पता 13,15,20,22
डॉ बीएन चौधरी भोरे 19
डॉ बीएन चौधरी बैकुंठपुर 24
डॉ एके चौधरी सदर अस्पताल 14,21
डॉ एके चौधरी कुचायकोट 24
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी