रविवार की शाम से लापता थी महिला, पुलिस कर रही जांच प्रतिनिधि, डुमरिया. डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के सोइया धाम से बिजुआ जाने वाले रोड के किनारे धान के खेत से एक वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान देवचंडी गांव निवासी श्रवण भुइयां की पत्नी 60 वर्षीय सावित्री देवी के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला मानसिक रूप से बीमार थी और पिछले कई दिनों से घर से लापता थी. इस संबंध में भदवर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि भदवर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव स्थित सोइया धाम के पास से एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गयी. शव के आसपास किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला स्वाभाविक मृत्यु का प्रतीत होता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजनों ने कहा है कि वह काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी और अक्सर बिना बताये घर से निकल जाती थी. इस बार भी वह रविवार की शाम से लापता थी, जिनकी खोजबीन की जा रही थी. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने धान के खेत में शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गये. ग्रामीणों ने बताया कि सावित्री देवी शांत स्वभाव की महिला थीं और किसी से उनका विवाद नहीं था. उनकी अचानक मौत से गांव में शोक का माहौल है. भदवर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

