प्रसव मरीज को छकरबंधा से लेकर जा रही थी एंबुलेंस
प्रतिनिधि, डुमरिया. स्टेट हाइवे 69 पर इमामगंज-डुमरिया मुख्य मार्ग मंझौली हाट बाजार के समीप एंबुलेंस व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार की पहचान थाना क्षेत्र के कोल्हुबार सलैया निवासी सुखदेव मांझी व रामचंद्र यादव के रूप में हुई है. सुखदेव मांझी का पैर टूट गया है, जबकि रामचंद्र यादव का सिर फट गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वस्थ केंद्र डुमरिया में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया है. मंझौली बाजार के स्थानीय लोग ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्ति डुमरिया मंझौली स्थित एक होटल में काम कर प्रतिदिन की तरह अपने घर लौट रहे थे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में पद स्थापित एएमटी ने बताया कि एंबुलेंस छकरबंधा से प्रसव के मरीज को लेकर डुमरिया अस्पताल जा रही थी कि डुमरिया हाट बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल चालक की एंबुलेंस से टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दोनों व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के चिकित्सक डॉ अभिमन्यु कुमार ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

