लुटुआ की जाझ पहाड़ी के जंगल में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को निशाना बनाने की थी नक्सलियों की योजना सुरक्षा बलों की सक्रियता से समय रहते टला बड़ा हादसा बमों को डिफ्यूज करने के दौरान तेज आवाज से थर्राया जंगल प्रतिनिधि, बांकेबाजार/डुमरिया. गया जी जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. छकरबंधा थाना से सटे पूर्वी इलाके और लुटुआ थाना क्षेत्र के नागोबार से पश्चिम दिशा में स्थित जाझ पहाड़ी के जंगल में चलाये गये सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कुत्सित योजना को विफल कर दिया. इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन-तीन किलो वजनी के दो शक्तिशाली प्रेशर आइइडी को बरामद किया. प्रेशर आइइडी को नक्सलियों ने जंगल के बीच चट्टानों और मिट्टी के भीतर गहराई में छिपाकर लगाया था. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने इस विस्फोटक को प्रेशर कुकर में तैयार किया था. उनकी मंशा विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर पोलिंग पार्टियों और गश्ती दल को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाने की थी, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और लगातार कई घंटों तक चले सघन तलाशी अभियान ने नक्सलियों की इस खतरनाक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया. जब आइइडी को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया, तो जंगल में तेज धमाके की आवाज गूंज उठी. इस बरामदगी के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि जंगल के अन्य हिस्सों में छिपाकर रखे गये किसी और विस्फोटक की तलाश की जा सके. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही सुरक्षाबलों ने लुटुआ और छकरबंधा थाना क्षेत्र के जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक और आइइडी को बरामद किया था. क्या कहते हैं इमामगंज डीएसपी इस संबंध में इमामगंज डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गया जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 47वीं बटालियन और डी 215वीं बटालियन नागोरबार के संयुक्त अभियान के तहत की गयी है. नक्सलियों की यह एक बड़ी साजिश थी, जिसे हमारे जवानों ने समय रहते नाकाम कर दिया है. लगातार सर्चिंग और कॉम्बिंग ऑपरेशन से नक्सली हताश हैं और अब आइइडी और लैंडमाइंस के सहारे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी हर चाल को विफल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

