डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना कि पुलिस ने शराब के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के पिछुलिया के जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही मौके से करीब 1500 लीटर जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया. थानाध्यक्ष समशेर आलम ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ़ (स्पेशल टास्क फोर्स) और स्थानीय थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

