गया जी. सर्किट हाउस में भाजपा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में आगामी 22 अगस्त को गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. कार्यक्रम में भारत सरकार के कोयला खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे और बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे. अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति के महानायक के रूप में याद किया गया. उन्होंने परमाणु परीक्षण कर भारत को विश्व पटल पर परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में स्थापित किया और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया और पड़ोसी देशों के साथ शांति स्थापित करने का प्रयास किया. बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह, क्षेत्रीय सह प्रभारी आशुतोष, जिलाध्यक्ष विजय मांझी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

