19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में सीसीटीवी कैमरे के साथ लगेंगी ट्रैफिक लाइटें

व्यावसायिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह में जीएसटी में सुधार की सराहना

व्यावसायिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह में जीएसटी में सुधार की सराहना संवाददाता, गया जी. स्टेशन रोड में स्थित एक निजी होटल में विभिन्न व्यावसायिक संगठनों की ओर से व्यवसायिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन का स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस दौरान व्यवसायियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जीएसटी में किये गये सकारात्मक सुधारों की सराहना की. गया नगर निगम की ओर से राजद शासनकाल में लगाये गये मनमाने टैक्स को समाप्त करने के लिए मंत्री डॉ प्रेम कुमार के प्रति आभार जताया. व्यापारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में गया नगर विधानसभा (230) से भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार को विजयी बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि डॉ कुमार एक सुशील, सरल, इमानदार और संघर्षशील जननेता हैं, जो हर परिस्थिति में व्यवसायियों के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता विपेंद्र अग्रवाल ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा गया जिला के उपाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. सभी अतिथियों का स्वागत होटल एसोसिएशन अध्यक्ष निशांत कुमार ने किया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने जीएसटी में हुए सुधारों पर विस्तार से जानकारी दी. धर्मेंद्र कुमार ने नगर निगम टैक्स संशोधन के विषय में व्यापारियों को अवगत कराया. कहा कि गया जी के पथों के वर्गीकरण में व टैक्सों में जो भी त्रुटि थी, उनमें मंत्री प्रेम कुमार ने सुधार कराया. गया जी नगर क्षेत्र में अब सीसीटीवी कैमरे के साथ ट्रैफिक लाइट भी जल्द लगेगी. मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ऋषि लोहानी, कौशलेंद्र, बालमुकुंद गुप्ता, संजय प्रसाद, विनय जैन, अमित लोहानी, अजय साहू, गोपाल साव, गोलू गुप्ता, रामेश्वर केशरी, सतीश केशरी, निशांत कुमार, विकास कुमार, पप्पू चंद्रवंशी, शंकर लहरी, दुखन पटवा, बंटी वर्मा आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel