गया जी. नयी पेंशन योजना के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) की बिहार इकाई सात सितंबर को पटना में पेंशन संघर्ष महारैली आयोजित करेगी. इसके पूर्व एक सितंबर को बिहार में पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करने की तिथि को ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया जायेगा. वहीं, पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यभर के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इस संबंध में निर्णय स्थानीय पशु चिकित्सा संघ भवन, पटना में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में एनएमओपीएस बिहार की पूरी टीम के साथ अन्य सेवा संघों और संगठनों के शीर्ष नेतृत्व ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदेश प्रभारी विक्रांत सिंह, अध्यक्ष वरुण पांडेय, महासचिव शशि भूषण, प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, मनोज कुमार यादव, मार्कंडेय पाठक, रामबली प्रसाद, प्रविन्द्र कुमार मौर्य, नैयर इकबाल, फकरुद्दीन अली अहमद, गोपाल पासवान, राजीव रंजन, डॉ. रंजीत कुमार, राजेश भगत, मृगांशु शेखर, कौशिक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

