ePaper

शहर में जाम से मिलेगी बड़ी राहत

8 Dec, 2025 5:25 pm
विज्ञापन
शहर में जाम से मिलेगी बड़ी राहत

शेरघाटी बाजार में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

विज्ञापन

शेरघाटी बाजार में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी शहर में लंबे समय से सड़क किनारे फैले अतिक्रमण और उससे उत्पन्न भीषण जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीओ मनीष कुमार, सीओ उषा कुमारी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगाये गये ठेले-खोमचे, सब्जी की दुकानों और बांस-बल्ली से बनी झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बुलडोजर की भी मदद ली गयी. पहले चरण में नयी बाजार से लेकर नगर परिषद कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इसके बाद गोला बाजार और डाक बंगला तक सड़क के दोनों किनारों पर रोजाना लगने वाली अवैध दुकानों के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जायेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके. बताया गया कि जाम की समस्या के कारण प्रतिदिन राहगीर, स्थानीय नागरिक, स्कूली बच्चों से भरी बसों तथा एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कई दुकानदार अपना सामान सड़क तक फैला कर रखते थे, जिससे सड़क और भी संकरी हो जाती थी. दुकानदारों को दी चेतावनी वहीं, खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले लोग सड़क किनारे बाइक और अन्य वाहन खड़े कर देते थे, जिससे जाम की स्थिति और काफी भयावह हो जाती थी. प्रशासन के इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करते पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन का कहना है कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. साथ ही दुकान के बाहर सामान फैला कर रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ पेनाल्टी की कार्रवाई होगी और सामान भी जब्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Roshan Kumar

लेखक के बारे में

By Roshan Kumar

Roshan Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें