गया में आदर्श परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में 16 नवंबर तक होगी ऑनलाइन परीक्षा गया जी. राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में नियुक्ति व नियोजन की पात्रता के लिए अहम माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2025 का आयोजन 14 अक्तूबर से 16 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में दो पाली में आयोजित किये जायेंगे. राज्य के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णियां, सहरसा व भोजपुर (आरा) में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. गया में भी प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल परिसर में स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में आदर्श परीक्षा केंद्र पर एग्जाम संचालित होंगे. गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जायेगा. बेल्ट्रॉन की चयनित एजेंसी टीसीएस (आइओएन) के द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा ली जायगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएम को मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक व डीइओ को सह जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. साथ ही बोर्ड ने परीक्षा संचालन को लेकर कई निर्देश भी दिये हैं. गया में भी प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल परिसर में स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में आदर्श परीक्षा केंद्र पर 16 नवंबर तक दो पालियों में 45543 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रथम पाली नौ बजे से 11.30 बजे तक जिसका रिपोर्टिंग टाइम 7:30 बजे है. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 4:30 बजे तक होगी. दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 12:30 बजे निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

