19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया जी की जनता ने नौवीं बार चुना प्रेम

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम : 90878 वोट लाकर डॉ प्रेम कुमार 26423 वोट से विजयी

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम : 90 हजार 878 वोट लाकर डॉ प्रेम कुमार 26423 वोट से विजयीसंवाददाता, गया जीगया टाउन विधान सभा सीट से बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सह एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ प्रेम कुमार नौवीं बार जीत हासिल की. 90878 वोट लाकर डॉ प्रेम कुमार ने 26423 वोट से अपने प्रतिद्वंद्वी सह महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव को शिकस्त दी. तीसरे स्थान पर रहे जनसुराज से उम्मीदवार धीरेंद्र अग्रवाल को 4479 वोट मिले. स्वर्ण व ओबीसी, एससी जातियों की गोलबंदी, व्यापारी वर्ग का साथ, बेदाग व शालीन छवि को जनता ने पसंद किया. सबसे अधिक शहर का आधुनिक डेवलपमेंट व रोजमर्रा की ट्रैफिक जाम की स्थिति विशेष मुद्द थे. जिसपर गया-बोधगया मेट्रो, गया विष्णुपद-बोधगया कॉरिडोर, गया जंक्शन का 300 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास पुननिर्माण काम प्रोग्रेस, एक आरओबी, दो फ्लाइओवर का निर्माण की घोषणा व अन्य योजना ने चुनावी मुद्दे को कहीं ने कहीं गौण कर दिया. प्रत्याशी का विष्णुपद व मां मंगलागौरी मंदिर से विशेष रूप से लगाव, जिसमें पितृपक्ष के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्परता डॉ प्रेम कुमार के लिए सकारात्मक रहा. लोगों ने बताया कि डॉ कुमार की छवि के साथ केंद्रीय व राज्य के नेतृत्व पर जनता ने भरोसा जताया. महिलाओं व युवाओं की पसंद के रूप में फिर उभरे.

गोलबंद हुए मतदाता

लोगों ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के कई नेताओं जिसमें केंद्रीय नेता सहित कई सिलेब्रेटी नेताओं की डॉ प्रेम कुमार के पक्ष में वोटिंग करने की अपील से भी मतदाता प्रभावित हुए. नेताओं ने प्रचार के दौरान विभिन्न जातीय समीकरण को भी ह्दय स्पर्शी अपनत्व दिया.

मतदाता की संख्या

कुल 279287

पुरुष 145270

महिला 134014

अन्य 3

चुनाव परिणाम (आंकड़े चुनाव आयोग वेबसाइट से)

डॉ प्रेम कुमार भाजपा 90878

अखौरी ओंकार नाथ कांग्रेस 64455

धीरेंद्र अग्रवाल जनसुराज 4479

मुकेश कुमार सिन्हा स्वतंत्र 1115

प्रेम कुमार स्वतंत्र 739

रफतअली खां बीएसपी 724

रवि रंजन स्वतंत्र 626

अनिल कुमार आम आदमी पार्टी 570

शीषमनी कुमार स्वतंत्र 347

मोहन कुमार गणतांत्रिक समाज पार्टी 336

प्रेम कुमार स्वतंत्र 285

राजकिशोर सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 274

नरेश प्रसाद स्वतंत्र 243

काशी प्रसाद स्वतंत्र 242

अमरेंद्र कुमार राष्ट्रीय सनातन पार्टी 187

मो समीम स्वतंत्र 187

मो मंसुर अंसारी पीस पार्टी 136

पुरषोत्तम कुमार सिन्हा समाज सता दल 102

हसब अख्तर स्वतंत्र 100

संजीत कुमार स्वतंत्र 99

मुन्ना कुमार समाजवादी लोक परिषद 98

शिवम कुमार सिन्हा स्वतंत्र 90

नोटा 636

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel