बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम : 90 हजार 878 वोट लाकर डॉ प्रेम कुमार 26423 वोट से विजयीसंवाददाता, गया जीगया टाउन विधान सभा सीट से बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सह एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ प्रेम कुमार नौवीं बार जीत हासिल की. 90878 वोट लाकर डॉ प्रेम कुमार ने 26423 वोट से अपने प्रतिद्वंद्वी सह महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव को शिकस्त दी. तीसरे स्थान पर रहे जनसुराज से उम्मीदवार धीरेंद्र अग्रवाल को 4479 वोट मिले. स्वर्ण व ओबीसी, एससी जातियों की गोलबंदी, व्यापारी वर्ग का साथ, बेदाग व शालीन छवि को जनता ने पसंद किया. सबसे अधिक शहर का आधुनिक डेवलपमेंट व रोजमर्रा की ट्रैफिक जाम की स्थिति विशेष मुद्द थे. जिसपर गया-बोधगया मेट्रो, गया विष्णुपद-बोधगया कॉरिडोर, गया जंक्शन का 300 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास पुननिर्माण काम प्रोग्रेस, एक आरओबी, दो फ्लाइओवर का निर्माण की घोषणा व अन्य योजना ने चुनावी मुद्दे को कहीं ने कहीं गौण कर दिया. प्रत्याशी का विष्णुपद व मां मंगलागौरी मंदिर से विशेष रूप से लगाव, जिसमें पितृपक्ष के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्परता डॉ प्रेम कुमार के लिए सकारात्मक रहा. लोगों ने बताया कि डॉ कुमार की छवि के साथ केंद्रीय व राज्य के नेतृत्व पर जनता ने भरोसा जताया. महिलाओं व युवाओं की पसंद के रूप में फिर उभरे.
गोलबंद हुए मतदाता
लोगों ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के कई नेताओं जिसमें केंद्रीय नेता सहित कई सिलेब्रेटी नेताओं की डॉ प्रेम कुमार के पक्ष में वोटिंग करने की अपील से भी मतदाता प्रभावित हुए. नेताओं ने प्रचार के दौरान विभिन्न जातीय समीकरण को भी ह्दय स्पर्शी अपनत्व दिया.मतदाता की संख्या
कुल 279287
पुरुष 145270महिला 134014
अन्य 3चुनाव परिणाम (आंकड़े चुनाव आयोग वेबसाइट से)
डॉ प्रेम कुमार भाजपा 90878
अखौरी ओंकार नाथ कांग्रेस 64455धीरेंद्र अग्रवाल जनसुराज 4479
मुकेश कुमार सिन्हा स्वतंत्र 1115प्रेम कुमार स्वतंत्र 739
रफतअली खां बीएसपी 724रवि रंजन स्वतंत्र 626
अनिल कुमार आम आदमी पार्टी 570शीषमनी कुमार स्वतंत्र 347
मोहन कुमार गणतांत्रिक समाज पार्टी 336प्रेम कुमार स्वतंत्र 285
राजकिशोर सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 274नरेश प्रसाद स्वतंत्र 243
काशी प्रसाद स्वतंत्र 242अमरेंद्र कुमार राष्ट्रीय सनातन पार्टी 187
मो समीम स्वतंत्र 187मो मंसुर अंसारी पीस पार्टी 136
पुरषोत्तम कुमार सिन्हा समाज सता दल 102हसब अख्तर स्वतंत्र 100
संजीत कुमार स्वतंत्र 99मुन्ना कुमार समाजवादी लोक परिषद 98
शिवम कुमार सिन्हा स्वतंत्र 90नोटा 636
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

