गया जी. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नवरात्र के अवसर पर गया जी नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कई पंडालों का उद्घाटन किया. डॉ कुमार ने कहा कि नवरात्र शक्ति, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. इस वर्ष गयाजी की विभिन्न पूजा समितियों जैसे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति चांदचौरा, श्री श्री 108 बड़ी अम्बा महारानी, युवा समिति, सत्यकाम समिति, यंग सोसायटी क्लब व श्री काली पूजन समिति द्वारा भव्य पंडालों का आयोजन किया गया है. मंत्री ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की मंगलकामना की और सभी से इस पर्व को श्रद्धा, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

