13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं ने चुनाव प्रक्रिया के तहत दाखिल किया नामांकन पर्चा, सात प्रत्याशी मैदान में

12 नवंबर को नामांकित सात पार्टियों की उम्मीदवार छात्राएं और उनके समर्थक करेंगे मतदान

गया जी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य पर छात्राओं को चुनाव की विभिन्न प्रक्रियाओं को अनुभव आधारित जानकारी दी जा रही है. दो से 12 नवंबर तक कॉलेज में आयोजित चुनाव के सातवें दिन तक कुल सात पार्टियों से उम्मीदवार छात्राओं ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका में कार्यरत राजनीति विज्ञान विभाग के गेस्ट फैकल्टी डॉ गणेश प्रसाद के पास जमा कर दिया है. सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर शोर से जारी है. इलेक्शन कमिश्नर की भूमिका में कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा पटेल हैं, जिनके निर्देश पर 12 नवंबर को कॉलेज परिसर में सातों पार्टियों के प्रत्याशी और उनके समर्थक वोट देंगे. चुनाव की संयोजक राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी हैं. पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि छात्राओं को अनुभवात्मक अधिगम से जोड़ते हुए चरणबद्ध तरीके से विभिन्न चुनाव प्रक्रियाएं सिखलायी जा रही हैं. नामांकन पत्र जमा कर चुकी सात पार्टियों में से जन जागृति पार्टी की प्रत्याशी छात्रा जानवी कुमारी व अध्यक्ष डॉ अनामिका कुमारी हैं, बिहार एकता पार्टी की प्रत्याशी करिश्मा कुमारी व अध्यक्ष डॉ अफशां नाहिद हैं. लोक कल्याण पार्टी की प्रत्याशी समरीन परवीन व अध्यक्ष डॉ वीणा कुमारी जायसवाल हैं. स्वतंत्र भारत पार्टी की प्रत्याशी शैली पाठक व अध्यक्ष डॉ नगमा शादाब हैं, लक्ष्य पार्टी की प्रत्याशी श्रेया हनी व अध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी हैं, सर्व शिक्षा पार्टी की प्रत्याशी काजल कुमारी व अध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन हैं, तथा सातवें नवाचार पार्टी की प्रत्याशी श्रेया मिश्रा व अध्यक्ष डॉ कृति सिंह आनंद हैं. सातों पार्टियों के अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों को भारी मत से विजयी करवाने के लिए प्रयासरत हैं. सभी पार्टियों को चुनाव चिन्ह दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel