फोटो- जीएसटी इंस्पेक्टर राकेश कुमार व सिविल कोर्ट के क्लर्क पवन कुमार को सम्मानित करते प्रतिनिधि, डुमरिया डूमरिया के दो होनहारों ने अपनी सफलता से प्रखंड का नाम रोशन किया है़ राकेश कुमार ने जीएसटी इंस्पेक्टर बन कर दिखाया, तो पवन कुमार ने सिविल कोर्ट में यूडीसी में चयनित होकर नाम कमाया है. प्रखंड अंतर्गत बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के पोखरपुर गांव निवासी सूबेदार प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुआ. वह चेन्नई में पदस्थापित है. वहीं, महुड़ी गांव निवासी शिक्षक पवित्र राम के पुत्र पवन कुमार ने सिविल कोर्ट में यूडीसी बनकर प्रखंड का नाम रोशन किया. वे सासाराम कोर्ट में कार्यरत हैं. एक किसान के बेटे का जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है. तो दूसरा शिक्षक का पुत्र. पोखरपुर निवासी सूबेदार प्रसाद ने बताया कि राकेश कुमार का बचपन का पढ़ाई गांव के ही स्कूल में हुआ. जीएसटी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मैं अपना इस लक्ष्य पाने का श्रेय अपने चाचा कमलेश प्रसाद को भरपूर देता हूं. उन्होंने ही हमे मार्ग दर्शन देते रहे. नवोदय विद्यालय जेठियन में पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई पटना में करायी. वर्ष 2024 के कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा दी. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड के तहत जीएसटी इंस्पेक्टर के पद हुआ. दूसरी ओर महुडी गांव निवासी शिक्षक पवित्र राम के पुत्र पवन कुमार जो यूडीसी में चयन हुआ उनका भी प्रारंभिक शिक्षा डुमरिया में ही हुआ. बिहार सिविल कोर्ट की यूडीसी परीक्षा में अंतिम तौर पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. पवित्र राम ने बताया कि बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि व सौम्य व्यवहार का था. पढाई भी बहुत ही लग्न के साथ करता था. आज प्रखंड भर में इन दोनो की कामयाबी की चर्चा हो रही है. महुडी पंचायत के मुखिया निर्मला कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार वर्मा, जैदी खान, डुमरिया के जिला पार्षद रवींद्र राम, सेवरा पंचायत के पूर्व मुखिया महेन्द्र दास, ग्रामीण चिकित्सक डाॅ बीबी वर्मा, अमरेन्द्र कुमार, डा कैलाश प्रसाद आदि लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

