डुमरिया. मैगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को शौच के लिए निकली 14 वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, ग्रामीणों के अनुसार दोनों लड़का-लड़की के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में दोस्त थे. लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच विवाद की बात भी सामने आयी है. फिलहाल पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद मैगरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे के भीतर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

