प्रतिनिधि, डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र के पनकरा मोड़ के समीप कार की चपेट में आने से एक स्कूली बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया. सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली बच्ची की पहचान पनकरा निवासी संजय यादव की पुत्री आरती कुमारी (12) वर्ष के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्ची डुमरिया स्थित कोई निजी विद्यालय से पढ़कर अपना घर लौट रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आ गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ आदित्या दर्शन ने बताया कि बच्ची के सिर में चोट आयी है. सिर फट गया था. प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया है. इस घटना को लेकर डुमरिया थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पनकरा मोड़ के समीप एक कार की चपेट में आने से एक स्कूली बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी झारखंड की बतायी जा रही है. गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

